धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह दिल्ली से सड़क मार्ग की यात्रा से धनबाद पहुंचे, वे पिछले 20 दिनों से दिल्ली में थे । धनबाद पहुँचते ही स्थानीय लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे है। लोगों का कहना की सांसद ने लॉक डाउन का उल्लंघन किया है, क्या लॉक डाउन सिर्फ आमलोगों के लिए ही है ,आखिर वे धनबाद कैसे पहुंचे ? हालांकि सुचना मिलते ही जिला प्रशासन ने उन्हें होम कवारंटीन में रहने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धनबाद पहुंचे सांसद पीएन सिंह के स्वास्थ्य की जांच की। उनके सैंपल को जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। उन्हें 14 दिनों के लिए होम कवारंटीन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी निगरानी कर रही है ।
वही धनबाद सांसद पीएन सिंह ने लंबी दुरी तय करके दिल्ली से धनबाद वापस अपने आवास स्थल पर पहुंचे थे जिसके बाद कवारंटीन रखकर उनका मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है । लोकसभा सत्र होने के कारण सांसद दिल्ली में थे और इसी बीच देश में लॉक डाउन घोषित हो गया था और ट्रेन सेवा रद्द हो गयी थी। जिसके कारण सांसद दिल्ली में ही फसे थे। फिलहाल भविष्य में ट्रैन या हवाई मार्ग की सेवा बहाल होने की कोई संभावना नहीं देखते हुए उनको मजबूरन सड़क मार्ग से ही धनबाद जाना पड़ा। और दिल्ली में अकेले रहने के कारण उनकी तबियत भी ख़राब चल रही थी।
0 Comments