धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने पीएमसीएच को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट के रूप में 200 पीस हैज़मैट सूट सौंपे।



धनबाद को पहली बार हैज़मैट सूट की प्राप्ति हुई है जिसका पूरा श्रेय धनबाद विधायक राज सिन्हा जाता है। हैज़मैट सूट व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का एक टुकड़ा है, जिसमें खतरनाक सामग्री के खिलाफ सुरक्षा के रूप में पहना जाने वाला अभेद्य पूरे शरीर का परिधान होता है।


विधायक राज सिन्हा में निजी तौर पर पूर्व में भी 50 पीपीई किट पीएमसीएच को दिये थे। आज विधायक राज सिन्हा ने अपने विधायक निधि से 200 पीस पीपीई किट पीएमसीएच को सौंपा है। इसके अलावा निजी तौर पर और 100 पीस पीपीई किट देने की बात कही है।


वहिं पीएमसीएच के प्राचार्य एवं वरिष्ठ डॉक्टर विधायक श्री सिन्हा के इस सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते नजर आए।



वहीं विधायक राज सिन्हा ने बताया कि कोरोना के साथ सीधी लड़ाई में पीएमसीएच के डॉक्टरों को पीपीई किट मिलने से वे अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगे और इस वैश्विक महामारी का डट कर सीधा मुकाबला कर सकेंगे। इसके साथ ही पीएमसीएच के प्राचार्य के पत्र के माध्यम 6 शवों को रखने वाले एक मोर्चरी के आग्रह पर अपने विधायक निधि से आठ लाख रुपये जल्द ही पीएमसीएच को प्राप्त होंगे।

Post a Comment

0 Comments