PUBG: जानलेवा ऑनलाइन गेम्स, अपने ही माता-पिता से कि फिरौती की मांग

PUBG का खुमार युवाओं में बढ़ -चढ़ कर देखने को मिल रहा है। ये खुमार इतना बढ़ चुका है कि इस गेम से प्रेरणा लेकर आजकल युवा क्राइम करने से भी नहीं कतरा रहे  हैं। आये दिन तरह तरह के मामला सुनने को मिलते है । एक तजा मामला सामने आया है । हैदराबाद में एक 16 साल के युवक ने अपने ही अपहरण की कहानी रचकर अपने माता-पिता से फिरौती की मांग की है।

पुलिस के अनुसार युवक के माता -पिता ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में युवक के माता-पिता ने कहा कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया और किडनैपर 3 लाख की फिरौती की मांग कर रहे हैं। इसके बाद जब पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की तो पता चला कि उनके बेटे ने ही अपनी किडनैपिंग की योजना बनाई थी। पुलिस ने बताया कि उनके बेटे ने ही अपने माता-पिता को फेक कॉल किया था।

 वह लड़का पबजी गेम का आदि है। वह मोबाइल फोन में  घंटों पबजी गेम खेलता रहता था।  लेकिन जैसी ही उसके माता-पिता ने उसका मोबाइल छीन लिया तो उनका बेटा घर से बाहर चला गया। इसके बाद उसने इस पूरे अपहरण की योजना बनाई। पुलिस ने सोमवार को हैदराबाद बस टर्मिनल से युवक को गिरफ्तार किया। इसके बाद  उसके माता-पिता को सौंप दिया।

Post a Comment

0 Comments