एक वीडियो झारखण्ड धनबाद के सिंदरी विधानसभा छेत्र का वायरल हो रहा है जिसमे ये दावा किया जा रहा की झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवरदास की रैली से पहले कुछ युवक नोट बांटते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अबकी बार 65 पार का गंजी पहने कुछ लोग बाइक पर सवार युवकों को 500 का नोट बांटते नजर आ रहे हैं और ये कहा जा रहा है की ये वीडियो भाजपा की सभा से पहले का है।
अनुमन इन रैलीयो के दौरान ऐसे पैसे बाटने की खबर आम बात है। हलाकि ये पैसे रैली में बाइक से आये युवको को पेट्रोल के लिए भी दिए जाते है, मगर ये भी कहना गलत नहीं होगा की वोट के लिए नोट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
0 Comments