उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। लखनऊ के नाका के खुर्शीदबाग में रहने वाले हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब कमलेश तिवारी अपने घर पर ही मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक, दो बदमाश हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी से मिलने उनके घर में बने कार्यालय पहुंचे। उनमें से एक भगवा रंग के कपड़े पहने था। जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कमलेश को फोन करके उनके कार्यालय पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि बदमाश मिठाई के डब्बे में कट्टा और चाकू लेकर पहुंचे थे। वहां उन लोगों ने चाय भी पी। इसके बाद एक ने गला रेता और दूसरे ने गोली मार दी। गंभीर हालत में कमलेश तिवारी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहाँ मौत हो गई। उधर, पुलिस हमलावारों की तलाश में लगी है।
बता दें, हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी ने दिसंबर, 2015 में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था। इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था, जिसके बाद कमलेश तिवारी की विवादित बयान देने के चलते गिरफ्तारी हुई थी। वह फिलहाल जमातन पर रिहा चल रहे थे। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अभी हाल ही में कमलेश तिवारी पर लगी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून हटा दिया था।
उधर, कमलेश तिवारी हत्याकांड से लोगों में आक्रोश फ़ैल गया। कमलेश के समर्थकों ने खुर्शीदबाग कालोनी में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। दुकानें बंद करा दी गई हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल व पीएसी की गई तैनात। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस टीम सेलफोन की डिटेल खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है।



0 Comments