Jharkhand Assembly Elections (4th Phase): निरसा के जोगी तोपा गांव में हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

निरसा विधानसभा क्षेत्र के जोगी तोपा गांव में मतदान के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हालांकि स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में प्रशासन जुटा हुआ है।  दरअसल उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जोगी टोपा के बूथ नंबर-14 और 15 में एक पुलिसकर्मी ने एक मतदाता को पीट डाला। जिसके बाद ग्रामीण बूथ के बाहर जमा होकर हंगामा करने लगे। ग्रामीण आरोपी पुलिसवाले की माफी की मांग कर रहे थे। लोगों के उग्र विरोध के चलते बूथ पर थोड़ी देर के लिए मतदान बाधित हो गया। जिसके बाद पुलिस को लोगों को हटाने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा। पुलिस के लाठीचार्ज से कुछ ग्रामीण घायल हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments