Unlock 3 Expected Guideline:
पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है। इसी रणनीति के तहत देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। जहां-जहां केस कम हैं, वहां अनलॉक के जरिए छूट भी दी जा रही है। इस बीच, Unlock 2 की अवधि 31 जुलाई को पूरी हो रही है। ताजा खबर यह है कि 1 अगस्त को केंद्र सरकार की ओर से Unlock 3 का ऐलान कर दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि सामान्य जन-जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश होगी और कई सेवाओं के लिए सशर्त छूट दी जा सकती है। विभिन्न पक्षों से मिली अनुशंसाओं पर सरकार विचार कर रही है। जानिए Unlock 3 में क्या नियम हो सकते हैं
Unlock 3 Expected Guideline 1: सिनेमा घर, होटल और रेस्त्रां को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति मिल सकती है। इस बारे में उद्योग संगठनों ने सरकार को सिफारिश की है। होटल और रेस्त्रां नए नियमों के साथ काम करने को तैयार हैं, हालांकि मल्टिप्लेक्स मालिक कम दर्शकों के साथ फिल्में चालू करने पर पूरी तरह राजी नहीं हैं। उनका कहना है कि कम दर्शकों के साथ सिनेमा घर खोलने से अच्छा है बंद रखे जाएं।
Unlock 3 Expected Guideline 2: अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा पर लगी पाबंदियां हटाई जा सकती हैं। द फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री यानी फिक्की की ओर से की गई सिफारिश के अनुसार, विदेशियों को भारत आने और भारतीयों को विदेश जाने की अनुमति मिलना चाहिए। हवाई अड्डों पर सेफ कॉरिडोर बनाए जाना चाहिए, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Unlock 3 Expected Guideline 3: टूरिज्म और होटल इंडस्ट्री को ऑपरेट करने की अनुमति मिल सकती है। इस बारे में राज्य सरकारें नियम बना सकेंगी। इसी तरह संग्रहालयों और पर्यटन स्थलों को खोलने की अनुमति भी राज्य सरकारें दे सकती हैं।
Unlock 3 Expected Guideline 4: स्कूल तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने पर अभी कोई फैसला हो, इसकी उम्मीद नहीं है। इसी तरह दिल्ली मेट्रो भी अभी चालू नहीं होगी। हालांकि दिल्ली सरकार ने मेट्रो के साथ ही जिम खोलने सिफारिश केंद्र सरकार से की है।
Unlock 3 Expected Guideline 5: रेल यातायात अभी पूरी तरह सामान्य नहीं होने जा रहा है। स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी। बस सेवा के लिए भी अनुमति नहीं मिलेगी।
1 Comments
Good
ReplyDelete