कोरोना फाइटर बन कर उतरे धनबाद विधायक राज सिन्हा




 

देश भर के लोग कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एक दूसरे की सहायता कर ही रहे है साथ ही साथ सरकार को सहायता कोष में दान करके मानवता की नई इबारत भी गढ़ रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ धनबाद विधायक राज सिन्हा एक के बाद एक कई सराहनीय कार्य कर रहे हैं। बैसाखी के पावन दिन में कोरोना फाइटर के रूप में खुद गली मोहल्लों में स्वच्छता का काम प्रारम्भ किया


 कई इलाकों से विधायक जी को फ़ोन पे सैनिटाइज़् करवाने की सलाह मिलने पर विधायक राज सिन्हा ने खुद के प्रयासों से सैनिटाइज़्र सिस्टम को इकट्ठा कर खुद ही गली मुहहलों को स्वक्ष करना सुरु किया।

इसकी सुरुवात आज विधायक राज सिन्हा ने स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि मनोरंजन सिंह को साथ लेकर हाउसिंग कॉलोनी से की। साथ में राजन सिन्हा, साकेत कुमार, नागेन्द्र राय, पप्पू सिंह एवं मनोज मालाकार भी उपस्थित रहे।

मौके पर विधायक श्री सिन्हा ने बताया कि कई इलाकों के लोगों ने मुझपर भरोसा करते हुए मुझ पर हक समझते हुए अपने गली मोहल्लों को सैनिटाइज़् करवाने की उम्मीद जताई थी, कल बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती भी है, अपने महापुरुषों से सेवा की प्रेरणा लेकर आज बैसाखी के पावन दिन में स्वच्छता का काम प्रारम्भ कर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया है।

धनबाद काफी बड़ा क्षेत्र है, कई बार नगर आयुक्त से बात करने पर भी सभी जगहों को सैनिटाइज़् करना संभव नही हो पा रहा था। जिस वजह से आज मैंने अपने स्तर से स्वक्षता का काम प्रारम्भ किया है।कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिये हम सबको मिलकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है।
________________________

Post a Comment

0 Comments