इरफान के रूप में हमने अपना हीरा खोया है।




इरफान के रूप में हमने अपना हीरा खोया है।

जिंदिगी कब करवट लेले कोई कह नही सकता। कभी सोची ना थी कुछ ऐसा भी लिखूँगी पर नम आंखों और काँपती उंगलियों से लिख रही हूं। आज यानी 29 अप्रैल 2020 को भारत ने इरफान खान के रूप में अपना एक हीरा खो दिया। इरफान खान एक ऐसी शक्सियत जिसने अपनी अदा से सबका मन मोह लिया। 54 साल की उम्र में ही उन्होंने सबको अलविदा कह दिया मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। बीते दिन कई ऐसी अफवाह भी उड़ी की इरफान हमारे बीच नही रहे पर काश की ये अफवाह हकीकत में ना बदलती।

जयपुर से मुंबई आया एक सावला लड़का बड़ी बड़ी आँखे और भारी आवाज किसने सोचा था सबके दिलो पर कुछ यु राज करेगा। जब लोग उन्हें बड़े पर्दे पर देखने सिनेमाघरों में जाते थे तो वो उनकी अदाओ पर न सिर्फ फिदा होते थे बल्कि उस किरदार को जी उठते थे। आज बॉलीवुड जगत समेत पूरा भारत गम में डूबा हुआ मानो हर किसी ने किसी आपने को खोया हो और भला हो भी क्यों न उनकी अदाओ ने हर किसी को अपना बना लिया था। हाल ही में हम सबने उन्हें इंग्लिश मीडियम में देखा था। उनकी एक से बढ़ कर एक फ़िल्म जिन्हें हम सदियों तक भूल ना सकेंगे। इरफान भलेही हमारे बीच नही रहे मगर छोड़ गए है अपनी कुछ कभी ना धुंदली होने वाली यादों को। वो कहते है ना एक कलाकार कभी मरता नही है। हम सबकी और पूरे देशवासियों की संवेदनाए उनके परिवार के साथ है। तुम आज भी जिंदा हो तुम आज भी जिंदा हो।

Post a Comment

1 Comments