स्‍टार पहलवान बजरंग पूनिया के साथ दंगल फेम संगीता फौगाट की हुई सगाई

भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया  ने रविवार को पारंपरिक तरीके से सगाई कर ली है। अपने जीवन की डोर को उन्‍होंने संगीता फौगाट से बांधी है। बता दें कि पहलवान बजरंग पुनिया की जिनसे शादी होने वाली है वह महावीर फौगाट की छोटी बेटी है। उनका नाम संगीता फौगाट है। इनका परिवार चरखी दादरी के बलाली गांव का रहने वाला है।

सगाई के बाद हाथ मिला कर किया एक-दूसरे का अभिवादन

कार्यक्रम के बाद फौगाट दंपती ने बजरंग पूनिया को आशीर्वाद दिया। सगाई की रश्‍म खत्‍म होने के बाद संगीता के पिता महावीर फौगाट व बजरंग के पिता बलवान पूनिया ने एक दूसरे से हाथ मिला कर स्‍वागत किया। इन दोनों की शादी ओलंपिक के बाद होगी।


सोनीपत स्थित बजरंग के घर पर सादे समारोह में महावीर फौगाट व उनकी पत्नी ने रस्मों को पूरा किया। उनके साथ गीता फौगाट, रितु फौगाट भी समारोह में शामिल हुई। कार्यक्रम में बजरंग के परिजन और कुछे करीबी लोग ही शामिल थे। परिजनों के अनुसार दोनों की शादी ओलंपिक के बाद होगी।

रविवार की दोपहर हुआ मांगलिक कार्यक्रम

रविवार दोपहर करीब एक बजे संगीता के पिता महावीर फौगाट परिजनों के साथ सोनीपत मॉडल टाउन स्तिथि बजरंग  के घर पहुंचे। वहां पर बजरंग के पिता बलवान सिंह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद महावीर फौगाट ने मंत्रोच्चारण के बीच बजरंग से संगीता का रिश्ता तय किया।

Post a Comment

0 Comments