Delhi Police ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी से लूटा गया सामान वारदात के कुछ ही घंटों के अंदर बरामद कर लिया। लेकिन, यही पुलिस जब आम आदमी झपटमारी का शिकार बनता है तो इतनी तत्परता नहीं दिखाती। दिल्ली जैसे शहर में अक्सर झपटमारी की घटनाएं सुनने में आती हैं। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में झपटमारी की घटनाओं में तेजी आई है। जनवरी और फरवरी महीने में स्नैचिंग की कुल 1206 घटनाएं हुई। मार्च से मई के बीच ऐसी घटनाएं घटकर मात्र 903 रह गई लेकिन चार महीनो में अचानक उछाल के कारण सितंबर के अंत में कुल आंकड़ा 4762 हो गया।
अब तो बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सिर्फ कुछ रुपयों और मोबाइल फोन के लिए वे किसी की जान लेने में भी नहीं झिझक रहे। इधर बीते कुछ महीनों में दिल्ली पुलिस की इमेज एक बेजान फोर्स की बन गई है।
पुलिस को चाहिए कि वह झपटमारी की घटनाओं पर इसी तत्परता से काम करे जैसे उसने पीएम मोदी की भतीजी के मामले में दिखाई। दिल्ली की गलियों को सुरक्षित करना है तो पुलिस को इन बदमाशों से बहुत ही ज्यादा सख्ती से पेश आना होगा।



0 Comments