PMC बैंक में अटके है बहुतों के पैसे, पिछले 10 दिनों में 5 अकाउंट होल्डर्स की मौत


PMC बैंक, यानी पंजाब महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक. इस बैंक पर  बवाल मचा हुआ है । पिछले 10 दिनों में 4 अकाउंट होल्डर्स की मौत हो चुकी है और पांचवी मौत उस औरत की हुई, जिसकी बेटी के इस बैंक में ढाई करोड़ रुपए जमा थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग औरत का नाम भारती सदरंगानी था,  वो 73 साल की थीं,  सोलापुर में रहती थीं।  उनकी बेटी की शादी हो चुकी है और वह अपने पति के साथ मुंबई में रहती हैं  । भारती ने 20 अक्टूबर के दिन अपनी बेटी से फोन पर बात की। बातचीत के दौरान  भारती को पता चला कि उनकी बेटी के ढाई करोड़ रुपए PMC बैंक में फंसे हुए हैं और उन लोगों को इस वक्त काफी दिक्कत हो रही है ।  ये जानने के बाद भारती काफी परेशान हो गईं और इसी तनाव में उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी  मौत हो गई।

भारती की बेटी के पति चंदन चोटरानी का कहना है कि उनके परिवार में किसी को हार्ट से रिलेटेड दिक्कत नहीं थी सब ठीक था लेकिन अचानक से ऐसा हो गया, इस वजह से पूरा परिवार इस वक्त सदमे में है। चंदन का कहना है कि PMC बैंक लोगों की ज़िंदगी बर्बाद कर रहा है।

आपको बता दें कि 18 अक्टूबर के दिन मुरलीधर धारा नाम के एक बुजुर्ग आदमी की मौत हो गई थी। उन्हें भी हार्ट अटैक आया था।  PMC बैंक में उनके 80 लाख रुपए जमा थे।  वहीं 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को PMC बैंक के दो अकाउंट होल्डर्स को हार्ट अटैक आया था।  संजय गुलाटी ने बैंक में 90 लाख रुपए जमा कर रखे थे।  RBI द्वारा बैंक पर लगाई गई पाबंदियों के बाद वो इसके खिलाफ हो रहे प्रोटेस्ट में शामिल हुए। मुंबई कोर्ट के बाहर प्रदर्शन करने के बाद वो घर लौटे और  खाना खा रहे थे उसी वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया और मौके पर ही मौत हो गई।

मुंबई की मुलुंड ब्रांच में फत्तोमल पंजाबी का भी अकाउंट था। 15 अक्टूबर को हार्ट अटैक से उनकी भी मौत हो गई। PMC बैंक में डॉक्टर निवेदिता बिजलानी का भी अकाउंट था, वो मुंबई के वर्सोवा में रहती थीं,  39 साल की थीं, इसी हफ्ते उन्होंने ज्यादा मात्रा में नींद की दवा लेकर खुदकुशी कर ली थी।

Post a Comment

0 Comments