पीएम नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को फिर से जीत दिलाने के लिए सोमवार को अपनी पहली रैली करने के लिए आ रहे हैं। इसी के साथ मोदी आज से हरियाणा चुनाव में अपने प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे। पुलिस के जवान से लेकर स्पेशल दस्ते ने पूरे इलाके को कवर कर लिया है। सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो इसलिए एसपीजी इलाके पर पैनी निगाह रखे हुए है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पीएम की रैली यहां दोपहर को 2:30 पर होने वाली थी जो अब आगे बढ़ चुकी है। अब पीएम की रैली शाम 4:00 बजे होगी। बता दें कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ उपमंडल के सेक्टर 61 में यह विजय संकल्प रैली आयोजित हो रही है।
मंच पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, मेयर सुमन बाला सहित बड़खल प्रत्याशी सीमा त्रिखा, बल्लभगढ़ प्रत्याशी मूल चंद शर्मा, फरीदाबाद प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता, हथीन से प्रवीण डागर, नूंह से जाकिर हुसैन, तिगांव से राजेश नागर, पलवल से दीपक मंगला, पुन्हाना से नोक्षम चौधरी, पृथला से सोहन पाल, बादशाहपुर से मनीष यादव पहुंच चुके हैं।
इसके बाद राज्य में पीएम की तीन अन्य रैलियां
मोदी की बल्लभगढ़ में पहली रैली के बाद राज्य में तीन और अतिरिक्त रैलियां प्रस्तावित हैं। 15 अक्टूबर को चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र के थानेसर में रैली है। वहीं इसके बाद 18 अक्टूबर को हिसार में रैली करेंगे । हालांकि सीएम खट्टर अपने चुनावी कार्यक्रमों की वजह से इस रैली में उपस्थित नहीं रह पाएंगे।
इन सीटों पर उम्मीदवार के नाम
मंच पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, मेयर सुमन बाला सहित बड़खल प्रत्याशी सीमा त्रिखा, बल्लभगढ़ प्रत्याशी मूल चंद शर्मा, फरीदाबाद प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता, हथीन से प्रवीण डागर, नूंह से जाकिर हुसैन, तिगांव से राजेश नागर, पलवल से दीपक मंगला, पुन्हाना से नोक्षम चौधरी, पृथला से सोहन पाल, बादशाहपुर से मनीष यादव पहुंच चुके हैं।
इसके बाद राज्य में पीएम की तीन अन्य रैलियां
मोदी की बल्लभगढ़ में पहली रैली के बाद राज्य में तीन और अतिरिक्त रैलियां प्रस्तावित हैं। 15 अक्टूबर को चरखी दादरी और कुरुक्षेत्र के थानेसर में रैली है। वहीं इसके बाद 18 अक्टूबर को हिसार में रैली करेंगे । हालांकि सीएम खट्टर अपने चुनावी कार्यक्रमों की वजह से इस रैली में उपस्थित नहीं रह पाएंगे।
इन सीटों पर उम्मीदवार के नाम
- फरीदाबाद-नरेंद्र गुप्ता
- पृथला-सोहनपाल छोकर
- बल्लभगढ़- मूलचंद शर्मा
- तिगांव-राजेश नागर
- बड़खल-सीमा त्रिखा
- एनआइटी-नगेंद्र भड़ाना
- पलवल-दीपक मंगला
- होडल- जगदीश नायर
- हथीन -प्रवीण डागर
- नूंह- जाकिर हुसैन
- फिरोजपुर झिरका- नसीम अहमद
- पुन्हाना- नौक्षम चौधरी
- बादशाहपुर- मनीष यादव
- गुरुग्राम- सुधीर सिंगला
- सोहना- संजय सिंह

0 Comments