नहीं रहे चासनाला पेट्रोल पंप के मालिक J.K Sachdeva

DHANBAD. सरल स्वाभव, ऊर्जावान और हमेशा अपने सामाजिक कार्यो के लिए चिरपरिचित  कांड्रा निवासी व पाथरडीह पेट्रोल सप्लाई कंपनी लिमिटेड के मालिक व समाजसेवी जे.के .सचदेवा उर्फ़ जे के अंकल की पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला के के गेट झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर भाजपा नेता व जनता मज़दूर संघ नेता त्रिलोकी सिंह के आवास के समीप सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. तेज रफ्तार 12 चक्का और उनकी कार में जोरदार  टक्कर में  उनकी मौत हो गई.
ईश्वर उनकी आत्मा को सदगति प्रदान करें.

Post a Comment

0 Comments