प्रधानमान्त्री का नाम तक नही मालूम बीजेपी के इस मंत्री को देखे पूरी रिपोर्ट


झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी अपनी कमजोर याददाश्‍त के चलते सोशल मीडिया पर हास्‍य का पात्र बन गए हैं। दअरसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन के मौके पर बीते दिन गढ़वा में मीडिया के सामने बातचीत करते हुए वे प्रधानमंत्री का नाम तक भूल गए। अपनी पार्टी के सर्वमान्‍य और सबसे बड़े नेता का नाम भूलकर झारखंड की भाजपा सरकार के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के कैबिनेट मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी  का  फिर से एक विवाद से नाता जुड़़ गया।

पहले से ही विवादों में पड़ते रहने की उनकी छवि को इस बार पीएम मोदी का नाम भूलने से गहरा धक्‍का लगा है। इससे पहले गढ़वा शहर में नगर परिषद द्वारा वार्ड विकास केंद्र में खोले गए अटल मोहल्ला क्लीनिक के शिलापट्ट के उद्घाटन में आने से इंकार किए जाने का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ है। इसी बीच मंत्री जी मंगलवार की शाम पीएम नरेंद्र मोदी को उनके 69वें जन्मदिन की बधाई देने के दौरान पीएम का नाम ही भूल गए। इसके लिए उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं  पर अपना गुस्सा निकाला।

दरअसल मंत्री जी मंगलवार को गढ़वा स्थित अपने आवास से रांची के लिए निकल रहे थे। इसी दौरान कुछ मिडिया के लोग भी वहां उपस्थित थे। इन्होंने रामचंद्र चन्द्रवंशी से पीएम को उनके जन्मदिन पर बधाई देने का अनुरोध किया। मंत्री बधाई देने के दौरान पीएम का नाम ही भूल गए। इसके बाद मंत्री कुछ कहे बिना  ही रांची के लिए रवाना हो गए। वहीं मंत्री का यह वीडिओ सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। विरोधी मंत्री झारखंड की रघुवर सरकार की जमकर खिंचाई कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments