दिल्ली में डीटीसी की क्लस्टर बस में लगी भीषण आग, जाने कैसे बची लोगों की जान

पूर्वी दिल्ली के कड़कड़ी मोड़ के पास डीटीसी की एक क्लस्टर बस में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की जैसे ही जानकारी  मिली ड्राइवर ने सूझबूझ से अपनी और यात्रियों की जान बचाई।  हालांकि इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी सवारी और चालक समय रहते बस से बाहर निकल गए।  आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी।

बस में आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पायी है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। 

जानकारी के अनुसार, बस सुबह नांगलोई से दिचाऊं की तरफ जा रही थी। बस में करीब 10 यात्री सवार थे, तभी अचानक आग लग गई। आग बस के अगले हिस्से में लगी थी। चालक ने बस रोकी और तुरंत सभी यात्रियों को नीचे उतारा।
इससे पहले भी डीटीसी बस में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। नवंबर 2016 में डीटीसी की चलती बस में भीषण आग लग गई थी। यह आग नजफगढ़-नांगलोई रोड पर लगी थी।

Post a Comment

0 Comments